राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर)
सूरतगंज-बाराबंकी।सूरतगंज के मैन चौराहे पर लगा पकारिया का विशाल पेड़ तेज आंधी की चपेट में आकर भरभराकर गिर गया।गनीमत रही इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई है।फिलहाल पकारिया गिरने से एक ई रिक्शा व बिजली पोल टूट गए है।इससे विधुत व्यवस्था की समस्या उतपन्न हो गई है।क़स्बा वासियों ने पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग दी है।