Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

‘If I am guilty, punish me, if I am innocent, help me’ | ‘दोषी हूं तो सजा दो, निर्दोष हूं तो मदद करें’: आरोपी को सता रहा एनकाउंटर का डर, सरेंडर से पहले बनाया वीडियो – Muzaffarnagar News


वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गोलीबारी में फरार आरोपी ने वीडियो बनाकर लगाई गुहार। - Dainik Bhaskar

गोलीबारी में फरार आरोपी ने वीडियो बनाकर लगाई गुहार।

मुज़फ़्फ़रनगर। नई मंडी कोतवाली इलाके के अग्रसेन विहार में हुई गोलीबारी में फरार आरोपी पीयूष का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस को सरेंडर करने की बात कही है।

वीडियो में पीयूष कहता है, ‘मैं निर्दोष हूँ, लेकिन कृष्ण विहार में जो गोलीकांड हुआ है, उसमें मेरा नाम आ रहा है, इसलिए पुलिस को सरेंडर कर रहा हूँ। अगर मैं दोषी हूँ तो सज़ा दी जाए और अगर निर्दोष हूँ तो मदद की जाए। मेरी कोई गलती नहीं है और ना ही इस झगड़े से मेरा कोई मतलब है।’

कृष्ण विहार कॉलोनी के निवासी पीयूष ने कहा कि ‘वो सरेंडर तो जरूर कर रहा है, लेकिन उसकी कली गलती नहीं है।’ माना जा रहा है कि एनकाउंटर के डर से ही उसने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया।

आपको बता दें कि हाल ही में वर्चस्व को लेकर नई मंडी कोतवाली इलाके के अग्रसेन विहार के पास कुसुम हॉस्पिटल के सामने दो पक्षों में गोलीबारी हुई थी, जिसमें मेरठ निवासी युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल का मेरठ में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251368
Total Visitors
error: Content is protected !!