Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

Bike riders threw stones at the bride’s car | दुल्हन की कार पर बाइक सवारों ने फेंके पत्थर: बिहार से लौट रही नवविवाहिता का पीछा किया, शीशे टूटे, ड्राइवर घायल – Farrukhabad News


फर्रुखाबाद16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फर्रुखाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने नवविवाहिता की कार पर हमला किया। - Dainik Bhaskar

फर्रुखाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने नवविवाहिता की कार पर हमला किया।

फर्रुखाबाद में एक चौंकाने वाली घटना में बाइक सवार बदमाशों ने नवविवाहिता की कार पर हमला कर दिया। बिहार से शादी करके कासगंज लौट रही दुल्हन की कार को दो बाइक सवार ने निशाना बनाया। घटना कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रजीपुर की है।

घटना के अनुसार, कन्नौज में खाना खाने के लिए रुकने के बाद जब कार आगे बढ़ी, तब दो बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर पीछा करना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने लूट की आशंका के चलते कार की रफ्तार बढ़ा दी। बदमाशों ने रजीपुर में कार पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

पथराव से गाड़ी के शीशे टूटे।

पथराव से गाड़ी के शीशे टूटे।

ड्राइवर ने सुरक्षा के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में कार रोकी, जहां बाइक सवारों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। हालांकि, मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण बाइक सवार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और फरार हो गए।

घायल ड्राइवर ने कमालगंज थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ड्राइवर का सीएचसी कमालगंज में मेडिकल परीक्षण कराया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कार चालक शराब के नशे में था। उसका मेडिकल कराया गया है।

कार में सवार दुल्हन।

कार में सवार दुल्हन।

जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कार एक तरफ से रगड़ी हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कहीं दुर्घटना हुई हो। लोगों का कहना है कन्नौज से बदमाश यहां तक पीछा करते हुए क्यों आएंगे। बाजार में वह हमला क्यों करेंगे इस तरह की कई चर्चाएं भी हो रही है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251604
Total Visitors
error: Content is protected !!