Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

Ayodhya rape-murder case: Protest Lucknow | अयोध्या रेप-मर्डर को लेकर हजरतगंज में प्रदर्शन: आजाद समाज के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला; कहा- आरोपियों को फांसी दो – Lucknow News


अयोध्या में दलित युवती के साथ रेप और हत्या के बाद लखनऊ में प्रदर्शन हो रहा है। हजरतगंज में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हैं। सभी के हाथ में न्याय दो के पोस्टर हैं। वी वांट जस्टिस और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

.

कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने कैंडल मार्च निकालकर युवती को श्रद्धांजलि दी है। घटना को शर्मनाक और पुलिस की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है। नाराज कार्यकर्ताओं की मांग है कि आरोपियों को फांसी दी जाए।

पुलिस की लापरवाही का अंजाम आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अनिकेत धानु ने कहा- अयोध्या जैसी धरती पर यह जघन्य अपराध चिंतनीय है। कैंडल मार्च से संदेश दिया है कि जब तक अपराधियों को फांसी नहीं होगी लड़ाई जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे का दिखावा कर रही है। मिशन शक्ति जैसी तमाम योजनाएं धरातल पर फेल हैं। तीन दिनों तक पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट नहीं दर्ज किया।

हजरतगंज चौराहे पर जमकर किया नारेबाजी

हजरतगंज चौराहे पर जमकर किया नारेबाजी

पुलिस होती गंभीर तो बच जाती जान अनिकेत ने कहा- पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को गंभीरता से लिया होता तो बच्ची को बचाया जा सकता था। अगर पुलिस चाह ले तो एक भी आपराधिक घटना ना हो। हम अपनी बहन के लिए न्याय मांगने आए हैं। पुलिस हमें चारों तरफ से घेर लिया है।

कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

योगी के दावे फेल, रेपिस्ट कहां से आए सीएम योगी दावा करते हैं कि अपराधी जेल में हैं या प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं तो फिर रेप करने वाले मंगल ग्रह से आते हैं। सारे दावे झूठे और खोखले हैं। हमारी मांग है कि आरोपियों को तत्काल फांसी दिया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में चक्का जाम करेंगे।

योगी के दावे फेल- क्या रेप करने वाले मंगल ग्रह से आए।

योगी के दावे फेल- क्या रेप करने वाले मंगल ग्रह से आए।

अब युवती की हत्या का पूरा मामला पढ़िए… अयोध्या में एक फरवरी को 22 साल की एक दलित युवती की न्यूड लाश मिली थी। शरीर पर 30 से ज्यादा चोट के निशान थे। रस्सी से हाथ-पैर बंधे थे। युवती गुरुवार रात से लापता थी। परिजन ढूंढ रहे थे। शनिवार सुबह लड़की के जीजा ने गांव की सूखी नहर में उसकी लाश देखी थी।

परिजनों ने बताया- युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे, उसकी दोनों आंखों पर चोट थी, जैसे नोचने की कोशिश की गई हो। चेहरे और सिर पर घाव थे। शरीर पर जगह-जगह जख्म दिख थे। जिन लोगों ने शव को कपड़े से ढककर उठाया, उनका कहना था कि पैर भी टूटा हुआ था। शव की हालत देखकर लड़की की बड़ी बहन और गांव की 2 महिलाएं बेहोश हो गईं।

यह घटनास्थल का फोटो है। जिस दिन युवती की लाश मिली थी।

यह घटनास्थल का फोटो है। जिस दिन युवती की लाश मिली थी।

तीनों आरोपी मजदूर तीनों आरोपी दिग्विजय सिंह, विजय साहू और हरीराम कोरी साथ में मकानों की पेंटिंग का काम करते थे। बाबा उर्फ दिग्विजय निजी आईटी कॉलेज में चौकीदार भी करता था। हरीराम कोरी अयोध्या जिले के पूरा कलंदर का रहने वाला है, वह अपनी ससुराल में रहता था।

30 जनवरी की रात से लापता थी युवती 30 जनवरी की रात 10 बजे घर से निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। परिजन गांव में ही ढूंढते रहे। 31 जनवरी को अयोध्या कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों का आरोप था कि पुलिस युवती को खोजने के बजाय केवल खानापूर्ति करती रही। जिस नहर में लाश मिली वह गांव से महज 500 मीटर दूर है।

यह वही सूखी नहर है, जिसमें युवती की लाश मिली थी।

यह वही सूखी नहर है, जिसमें युवती की लाश मिली थी।

पुलिस वालों ने 36 घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया था युवती की भाभी ने बताया था- हमने पुलिस से कहा था कि मेरी ननद की हत्या हो गई है। आप लोग देखिए और तलाशिए। इसके बाद पुलिस वालों ने शाम को 36 घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया था। हम लोग काफी परेशान थे लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। अगले दिन सुबह यानी एक फरवरी को फिर तलाश शुरू की। स्कूल के बाहर खून के दाग दिखाई दे रहे थे। जो शौचालय के दरवाजे तक थे।हम लोग शौचालय में गए, तो वहां पर खून के धब्बे मिले। वहां एक बोरा पड़ा था, उस पर भी खून के निशान मिले थे। लड़की के जीजा ढूंढते हुए नहर की तरफ जा रहे थे, तो उन्हें पेड़ से बंधी हुई लाश दिखाई दी थी।

युवती की बहन ने कहा था-मेरी बहन के साथ गलत हुआ है।

युवती की बहन ने कहा था-मेरी बहन के साथ गलत हुआ है।

परिजन बोले- हमारी बेटी के साथ रेप हुआ परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ। फिर उसे मार डाला गया। पुलिस के मुताबिक, लड़की की हत्या इसी स्पॉट पर की गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक चप्पल भी मिली। इसके अलावा घटना स्थल से 200 मीटर दूर खून के धब्बे और खून से सनी चप्पल भी बरामद हुई थी।

घर के बाहर युवती के पिता से बातचीत करती पुलिस।

घर के बाहर युवती के पिता से बातचीत करती पुलिस।

पिता का आरोप- पुलिस बोली, जाओ ढूंढो कहीं गई होगी युवती के पिता ने बताया- पुलिस तो ऐसा ही रवैया अपना रही थी। हम जब शिकायत करने पहुंचे तो हमसे ही कहने लगी जाओ ढूंढो कहीं गई होगी आ जाएगी। पुलिस को सोचना चाहिए था कि जिस पिता की बेटी न मिले उस पर क्या गुजर रही होगी। हत्या के बाद सभी लोग आ रहे हैं, अब क्या है, मेरी बेटी तो वापस नहीं आ सकती।

…………………………………... यह खबर भी पढ़ें…

दलित युवती की हत्या पर फूट-फूटकर रोए अयोध्या सांसद:माथा पीटकर बोले- प्रभु राम कहां हैं, योगी बोले- नौटंकी कर रहे अवधेश प्रसाद

अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर सियासत शुरू हो गई है। रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोए। कहा- इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया। हे राम…

माथा पीटते हुए कहा- प्रभु राम कहां हैं, सीता मां कहां हैं? हम इस्तीफा दे देंगे। यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। मैं मीडियाकर्मियों से प्रार्थना करता हूं, उस घर पर जाइए। जहां एक मां ने अपनी बेटी को खो दिया।

अवधेश प्रसाद शनिवार रात को पीड़ित परिवार से मिले थे। आज सुबह उन्होंने होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। मीडिया कर्मियों को देखते ही सांसद फूट-फूटकर रोने लगे।

वहीं, सीएम योगी ने अयोध्या के मिल्कीपुर की रैली में कहा- बेटी की हत्या में सपा का ही दरिंदा शामिल होगा। घटना पर सांसद नौटंकी कर रहे। ये लोग (सपाई) सुधरेंगे नहीं, क्योंकि कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती है। पूरी खबर पढ़िए…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251644
Total Visitors
error: Content is protected !!