बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुए होटल कर्मचारी की 9 दिन बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान भमोरा थाना क्षेत्र के खुड्डा गांव निवासी दिनेश दिवाकर के रूप में हुई है, जो एक होटल में शेफ के पद पर कार्यरत था।
.
घटना करीब 10 दिन पहले इज्जत नगर के डेलापीर क्षेत्र में हुई, जब एक अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से दिनेश की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर चोटों के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवक की मौत के बाद दुखी परिजन
पिछले 9 दिनों से दिनेश को शहर के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां वह कोमा में थे। बुधवार की रात को निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिनेश की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरा परिवार सदमे में है।