रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान स्टेशन और ट्रेन से कुल 5 अवैध वेंडर पकड़े गए।
.
प्लेटफार्म नंबर 3 पर दो यात्रियों को अवैध रूप से खाद्य सामग्री पकड़ा गया। वहीं ट्रेन नंबर 12802 में बिना किसी अधिकार पत्र के तीन व्यक्तिगत यात्रियों को सामान बेच रहे थे। पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे लालच के कारण बिना मात्रा के यह काम कर रहे थे।
पकड़े गए लोगों में विंध्याचल थाना क्षेत्र के शशीरश कुमार यादव और अखिलेश यादव, बिहार के मोहम्मद सारिक और मोहम्मद तफसीर और मध्य प्रदेश के हिंद जिले के विनोद सिंह शामिल हैं। उपनिरीक्षक मनोज कुमार पांडे ने सभी के खिलाफ याचिका दर्ज कराई है।
विट्ज द्वारा जनवरी माह में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 36 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर भुगतान किया जा चुका है। यह कार्रवाई रेल यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है।