मिर्जापुर पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
मिर्जापुर के पड़री थाना पुलिस ने श्रीराम-जानकी मंदिर से चोरी हुई करोड़ों की कीमती मूर्तियों को बरामद कर लिया है। मकर संक्रांति की रात हुई इस चोरी में मंदिर का पुजारी भी शामिल निकला।
.
पुलिस ने समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायबहादुर पाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने मंदिर के पुजारी बंशीदास को विश्वास में लेकर मूर्तियों के बदले करोड़ों रुपए का प्रलोभन दिया था।
श्रीराम-जानकी मंदिर से चोरी हुई करोड़ों की मूर्ति बरामद।
बरामद की गई मूर्तियों में श्रीराम की मूर्ति 22.030 किग्रा, लक्ष्मण की मूर्ति 22.430 किग्रा और जानकी की मूर्ति 21.590 किग्रा वजन की हैं। इसके अलावा दो मुकुट, एक हार और एक मछली के आकार का कुंडल भी बरामद किया गया है। सभी मूर्तियां अष्टधातु से निर्मित हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 30.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।
सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायबहादुर पाल अखिलेश यादव के साथ।
सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाईमाई मंदिर के पास से बोलेरो सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वंशीदास, लवकुश पाल, मुकेश कुमार सोनी और रामबहादुर पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 40 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।