उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भदोही की 11 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर आज ऑल इंडिया विश्वकर्मा मित्र संगठन ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में आयोजित धरने में बड़ी संख्या में लोगों
.
पिछले नवंबर में हुई इस जघन्य घटना में नाबालिग लक्ष्मी का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

धरने में विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विनोद कुमार विश्वकर्मा, जिला मंत्री परदेशी विश्वकर्मा और ग्राम प्रधान धर्मेंद्र विश्वकर्मा समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
