Naradsamvad

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का हो निस्तारण : अनिल कुमार शुक्ल 

 

 

 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद 

बाराबंकी,। पंकज कुमार सिंह माननीय अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में आज राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अनिल कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में व श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-14.12.2024 के आयोजनार्थ प्रशासन एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों के साथ द्वितीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में सुधा सिंह सी0जे0एम0, रुचि तिवारी ए0सी0जे0एम0 प्रथम एवं प्रशासन के ओर नामित प्रतिनिधि नोडल अधिकारी श्री श्री कड़ेदीन शर्मा उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग की ओर से श्री सुमित त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर उपस्थित आये।नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से आगामी लोक अदालत हेतु चिन्हित वादों एवं पुलिस द्वारा सम्मन तामिला के विषय में जानकारी ली गई। पुलिस विभाग की ओर श्री सुमित त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा विवरण प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि सम्मन सेल को विभिन्न न्यायालयों एवं प्री-लिटिगेशन बैंको की जो नोटिसे प्राप्त करायी जा रही है, उन नोटिसों का तामिला कराया जा रहा है, जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व शत प्रतिशत तामिला हो सके।

बैठक में शामिल प्रशासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी कड़ेदीन शर्मा उपजिलाधिकारी प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशासन स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु विभिन्न विभागों को पत्र प्रेषित कर वादों का चिन्हाकंन व उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। विभिन्न तहसीलों द्वारा भी राजस्व वाद चिन्हित किये जा रहे है। विगत राष्ट्रीय लोक अदालतों की भांति इस राष्ट्रीय लोक अदालत में भी राजस्व न्यायालयों के वादों व प्री-लिटिगेशन वादों के अधिकाधिक निस्तारण का प्रयास रहेगा।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875539
Total Visitors
error: Content is protected !!