Naradsamvad

मेरठ के किठौर में छह घरों में चोरी: नकदी समेत लाखों का माल ले गए, सीसीटीवी में कैद हुए चोर – Meerut News



मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र स्थित गांव नित्यानंदपुर में चोरों ने छह घरों को निशाना बनाया। चोर इन घरों से मोबाइल और एक घर से बेटी की शादी के लिए रखे सोने चांदी के जेवरात और कीमती कपड़े चोरी कर ले गए। घटना के बाद चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

.

घर में बिखरा पड़ा सामान।

गांव नित्यानंदपुर के रहने वाले गफ्फार की बेटी की 6 नवंबर को बारात आनी है। घर में शादी की तैयारी चल रही है। रविवार देर रात गफ्फार के घर में चोर घुस गए और घर में रखी 47 हजार की नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात कीमती कपड़े मोबाइल आदि सामान चोरी कर लिया। चोरों ने शादी में देने के लिए लाई गई बाइक का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

प्रधान के घर को भी बनाया निशाना

चोर सीसीटीवी में कैद हो गया।

गफ्फार के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर नाजिम के घर पहुंच गए। वहां से उन्होंने एक भैसा चोरी कर लिया। उसके बाद चोरों ने गांव के प्रधान के घर को निशाना बनाया। प्रधान नौशाद के घर से दो मोबाइल चोरी कर लिए।

यहां से चोर हसीन के घर पहुंचे वहां से तीन हजार रुपए और एक मोबाइल ले गए। शेर मोहम्मद के घर से दो मोबाइल, मतीन के घर से दो मोबाइल और डॉ. जुल्फेकार के घर से एक मोबाइल चोरी कर लिया। उसके बाद चोर मुर्गी फार्म से बाइक चोरी कर ले गए।

घटना के बाद चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

939438
Total Visitors
error: Content is protected !!