Naradsamvad

Lucknow News: श्री गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा कर किया विसर्जन


संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 04 Nov 2024 12:51 AM IST

कटरा में लक्ष्मी गणेश प्रतिमा विसर्जन को ले जाते भक्त। 



कटरा (श्रावस्ती)। दीपावली पर्व पर जिले में श्री गणेश व माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की गई। वहीं कटरा के महदेइया में स्थापित प्रतिमा का जलाधिवास कराया गया। कई स्थानों पर जागरण का आयोजन कर झांकी निकाली गई।

कटरा क्षेत्र के ग्राम महदेइया में श्री गणेश व लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से कार्तिक अमावस्या को श्री गणेश व माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई। तीन दिवसीय पूजा-अर्चना के बाद रविवार को विसर्जन जुलूस निकाला गया। क्षेत्र भ्रमण के बाद गांव के निकट स्थित पोखरा के घाट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके विसर्जन किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शिवकुमार मिश्र, बृजलाल मिश्रा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, सुभाष मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गीत-संगीत पर झूमे लोग

तुलसीपुर (श्रावस्ती)। जमुनहा क्षेत्र के ग्राम हरदत्त नगर गिरंट के नौवापुरवा में शनिवार को जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान बरेली से आए सांवरिया विनीत झांकी ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी निकालकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों से समां बांध दिया। संवाद



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875372
Total Visitors
error: Content is protected !!