Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा अनुशासन, एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिज्ञासा का होना आवश्यक : जिला जज डीएम एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनता की सुनी समस्या बाराबंकी में पेट्रोल पंप पर ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ चलाया गया अभियान, दर्जनो बाइक-स्कूटी वाहनो के कटे चालान प्रयागराज न्यूज़: महाकुंभ में कल्पवास कर गंगा स्नान करने आएगी एपल फोन के जनक स्टीब्स की पत्नी… Chandauli police arrested one person with Chinese Manjha | चंदौली पुलिस ने चायनीज मांझा के साथ एक को दबोचा: दो गत्तों से 130 लच्छी चायनिज मांझा बरामद – Chandauli News The prince of Jaunpur built the statue of Ram Mandir | जौनपुर के राजकुमार ने बनाया राम मंदिर का स्टेच्यू: महाकुंभ को लेकर अखाड़ा समिति को भेंट किया, 6 फीट की है ऊंचाई – Jaunpur News
[post-views]

750 विद्यालय-50 से कम विद्यार्थी: शासन ने मांगी ऐसे विद्यालयों की सूची, होगा पास के विद्यालय में समायोजन


परिषदीय विद्यालय
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


अलीगढ़ जनपद में जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से कम है, उनका नजदीकी विद्यालयों में विलय करने की तैयारी है। जिले में ऐसे विद्यालयों की संख्या 750 है। शासन के निर्देश पर बीएसए कार्यालय शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है।

जिले में बेसिक शिक्षा के 2115 विद्यालय हैं। इनमें करीब सवा दो लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। शासन ने 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का ब्योरा तलब किया है। इसमें स्कूल की दूसरे नजदीकी विद्यालय से दूरी, भवन, शिक्षकों की उपलब्धता, परिवहन साधनों की उपलब्धता, रास्ते में नहर, नाला और नदी तो नहीं है। सड़क और हाईवे का पूरा ब्योरा भी मांगा गया है। विलय से पहले देखा जा रहा है कि विद्यार्थियों को समस्या तो नहीं होगी। 

माना जा रहा है कि लखनऊ में 13 और 14 नवंबर में होने वाली बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है। इस संबंध में बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन से उन विद्यालयों की सूची मांगी गई है, जहां 50 या उससे कम विद्यार्थी हैं। ऐसे 750 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, जिनमें 50 या उससे कम विद्यार्थी हैं।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1030283
Total Visitors
error: Content is protected !!