Naradsamvad

अलीगढ़ जिला कारागार में भाई-बहन का मिलन, भैया दूज पर बहनों को मिली विशेष अनुमति


Aligarh News Today: भैया दूज के खास मौके पर अलीगढ़ जिला कारागार में कैदियों से बहनों की मुलाकात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंताजम किए गए हैं. यहां आने वाली बहनों के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट के जरिये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जेल में मुलाकात के लिए पहुंचने वाली बहनों में उत्साह देखा जा रहा है. 

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार (3 नवंबर) के दिन जिला कारागार के बन्द कैदियों से मुलाकात नहीं कराई जाती है, लेकिन विभागीय आदेश के मद्देनजर त्योहार को लेकर भाइयों की बहनों से मुलाकात के लिए विशेष कानून का पालन किया गया. भैया दूज का त्योहार में भाई बहन के पवित्र रिश्ते के लिए काफी मायने हैं.

बहनों के लिए जलपान की व्यवस्था
रविवार यानी आज भैया दूज के त्योहार को भव्य रुप से मनाने के लिए जेल प्रशासन कोई कोताही नहीं बरती है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कारागार प्रशासन ने जेल के अंदर और बाहर जलपान की भी खास व्यवस्था की गई है, जिससे मुलाकात के लिए आने वाली बहनों को भूखी न लौटना पड़े. 

भैया दूज का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई के लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए पूजा करती हैं. भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति अपने स्नेह को प्रकट करते हैं. जिलाकारागार ने इस बार भैया दूज का विशेष आयोजन किया है, इस खास मौके पर बहनों को अपने भाइयों से मिलने की अनुमति दी गई है. 

यह अवसर सभी कैदियों और उनके परिवारों के लिए बहुत खास है, क्योंकि अक्सर जेल में रहकर इस तरह के पारिवारिक त्योहार मनाने का मौका नहीं मिलता. बहनों में जेल में बंद भाइयों से मुलाकात को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. कुछ बहनें इस उम्मीद के साथ जिला कारागार पहुंची हैं कि भाई के साथ बिताई गई उनकी पुरानी यादें ताजा कर देगा.

जेल सुपरिटेंडेंट ने क्या कहा?
जिला कारागार के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि जेल में कैदियों के सुधार के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे कि वे अपने परिवार से जुड़ाव महसूस कर सकें. इस तरह के आयोजनों से बंदियों के मनोबल में बढ़ता है और वे सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हैं. 

जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा, “इस आयोजन से जेल प्रशासन ने बंदियों और उनके परिवारों के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण किया है. यह उनके रिश्तों को और मजबूत करती है.” जेल प्रशासन का मानना है कि अगर कैदियों के मनोबल को इसी तरह से बढ़ावा दिया जाए तो उन्हें समाज की मुख्यधारा से दोबारा जुड़ने में आसानी होती है.

बहनों ने जताया आभार
भाइयों से मुलाकात के बाद कारागार पहुंचने वाली बहनों ने जेल प्रशासन का आभार जताया. जिला कारागार पहुंचीं बहनों ने बताया कि आमतौर पर जेल में बंद भाइयों से अच्छे तरीके से मुलाकात नहीं हो पाती है. मुलाकात के चंद मिनट दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि आज मुलाकात के लिए भरपूर समय मिला. जेल प्रशासन ने यहां जलपान के साथ तिलक सहित अन्य चीजों को उपलब्ध कराया गया था.  

ये भी पढ़ें: महोबा: रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग रखकर की पूजा, कथावाचक का वीडियो वायरल



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

939816
Total Visitors
error: Content is protected !!