{“_id”:”6725c82858de9c7ad20260ad”,”slug”:”innocent-child-had-struggled-to-escape-from-predators-doctors-were-shocked-to-see-such-wounds-on-body-2024-11-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कलेजा भी दहल जाए: दरिंदों से बचने के लिए मासूम ने किया था संघर्ष, शरीर पर ऐसे घाव… देखकर कांप गए डॉक्टर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा के मलपुरा में सात साल की मासूम बालिका की बेरहमी से हत्या की गई। उसके शरीर पर ऐसे घवा मिले, जिनसे साफ पता चलता है कि मौत से पहले बचने के लिए उसने खूब संघर्ष किया।
मासूम की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के मलपुरा में बालिका की हत्या बेरहमी से की गई। उसके मुंह, हाथ, पैर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। मुंह में कागज के साथ नमकीन का पाउच ठूंसा गया। जिस जींस और टीशर्ट में वो घर से निकली थी, वह भी नहीं पहने मिली। शरीर पर केवल अंत:वस्त्र मिला। आशंका है कि बालिका ने जान बचाने के लिए देर तक संघर्ष किया।