Naradsamvad

राजस्थान: 25 हजार रुपये की इनामी किरण जाट गिरफ्तार, रीट पेपर लीक मामले में थी फरार

[ad_1]

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है. रीट पेपर लीक प्रकरण में पिछले 3 साल से फरार 25 हजार की इनामी अपराधी को लुकाछिपी के खेल के बाद धर दबोच लिया गया है.

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर किरण जाट 25 हजार रुपये की ईनामी थी. किरण जाट जिला बालोतरा की रीट पेपर लीक प्रकरण में ईनामी थी, जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम ने उसे ढूंढ निकाला है.

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि अपराधी किरण जाट पुत्री चैनाराम पत्नी झुंझाराम, उम्र 25 वर्ष, पुलिस थाना सेड़वा, जिला बाड़मेर की निवासी है. वर्ष 2021 रीट प्रतियोगी परीक्षा में पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही किरण फरार चल रही थी. पिछले दो महीनों से राजस्थान के अलग अलग जिलों बालोतरा, बाड़मेर, सांचौर, जोधपुर, फतेहपुर में रही.

पुलिस की टीम लगातार कर रही थी पीछा
अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस की टीम जैसे ही पहुंचती उसको कहीं से भनक लग जाती जिसके बाद वो फरार हो जाती थी. टीम लगातार पीछा कर रही थी. महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज की क्लोनर टीम ने उसके बाद धर दबोचा. साई क्लोनर टीम के डर से दर-दर भटकती रही किरण, हर सप्ताह ठिकाना और मोबाइल बदलती रही थी.

पुलिस ने बताया कि अपराधी टीम को गच्चा देने के लिए राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली नम्बर प्लेट लगा रखा था और गुजरात के नंबर की गाड़ी का फास्ट टैग इस्तेमाल कर रही थी. 

टीम को किया जाएगा सम्मानित
विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज ने बताया कि उक्त कार्रवाई में सम्मिलित समस्त टीम को विशेष कार्यक्रम के दौरान जोधपुर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ नहीं’, राज शेखावत पर भड़कीं पत्नी शीला, बोलीं- ‘मैं ये बता दूं कि…’

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

743415
Total Visitors
error: Content is protected !!