एडिटर के के शुक्ल/चंद्रोदय अवस्थी
रामनगर (बाराबंकी)। रविवार शाम करीब 6:30 बजे थाना क्षेत्र रामनगर के केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओमनी मारुति कार (UP 32 FZ 3550) में अचानक आग लग गई। कार महादेवा से नगर पंचायत रामनगर की ओर जा रही थी, तभी रेलवे फाटक के पास अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते कार में भीषण आग की लपटें उठने लगीं और ओमनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना के समय मौके पर मौजूद लोग भयभीत हो गए और अफरा-तफरी मच गई। राहगीर अपना-अपना साधन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि कोई धमाका नहीं हुआ और कोई जनहानि भी नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि उसी समय रेलवे ट्रैक से ट्रेन भी गुजर रही थी।मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने फौरन फायर स्टेशन को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और यातायात को सुचारु किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया। जलती हुई ओमनी को देखकर लोग अचंभित रह गए ।