रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
सहयोग संस्था शाहजहांपुर की भावनात्मक पहल को मिल रहा जनसमर्थन
शाहजहांपुर: जहां मदर्स डे आमतौर पर उपहारों और संदेशों का प्रतीक माना जाता है, वहीं इस बार सहयोग संस्था ने इस दिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए एक नई मिसाल पेश की है। संस्था के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट व विकास भवन पहुंचकर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों से विशेष अपील की — इस बार मदर्स डे पर अपनी मां के नाम से एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाएं।
संस्था ने इस मुहिम को आम जनमानस तक पहुंचाते हुए जिले की जनता से भी यही आग्रह किया है। पदाधिकारियों ने कहा, “मां जीवन देती हैं, और पौधा जीवन का संरक्षण करता है — यह समर्पण का प्रतीक है।” संस्था ने आग्रह किया कि पौधा लगाते समय लोग एक फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, जिससे यह अभियान प्रेरणादायी बन सके।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान, शहनवाज खां एडवोकेट, तराना जमाल, स्तुति गुप्ता, निखिल महेंद्रु, शिवम वर्मा, सरदार हरजीत सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
इस भावुक अपील ने मदर्स डे को केवल एक दिन की खुशी से जोड़ने के बजाय उसे प्रकृति व भविष्य की चिंता से जोड़ दिया है। यह पहल न सिर्फ एक मां के प्रति सम्मान है, बल्कि धरती मां के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक बन रही है।