रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर – देश में देशभक्ति अब अपराध बनती जा रही है? क्या “हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद” कहना अब जान का खतरा बन चुका है? शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 9 साल के एक मासूम बालक पर सिर्फ़ इसलिए चाकू से हमला कर दिया गया क्योंकि वह पाकिस्तान पर हुए हमले की खुशी ज़ाहिर करते हुए “हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद” के नारे लगा रहा था।
यह घटना 7 मई की रात को हुई, जब सुरजीत नामक बालक अपने मोहल्ले में भारत की जयजयकार कर रहा था। तभी मोहल्ले के दो युवक – मोहिद खाँ और वसीम हसन उर्फ बब्लू – आग बबूला हो उठे और उस मासूम पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं, जब सुरजीत के परिजन ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने वादी बबलू के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुवायां पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेवा बाईपास अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ है।
देशभक्ति पर हमला – यह केवल एक बच्चे पर नहीं, पूरे राष्ट्र के सम्मान पर हमला है।ये वही लोग हैं जो राष्ट्रभक्ति की भावना से चिढ़ते हैं, जो “भारत माता की जय” सुनकर बौखला जाते हैं। सवाल ये उठता है – क्या ऐसे लोग देश के प्रति निष्ठावान हैं? क्या यह कृत्य सीधे-सीधे देशद्रोह की श्रेणी में नहीं आता?
पुलिस ने इस मामले में BNS की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।