मसौली थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव की घटना, एक ही साड़ी से फांसी लगाकर दी जान, मौके से मिला सुसाइड नोट
शादी का कार्ड
एडिटर के के शुक्ल ,नारद संवाद एजेंसी बाराबंकी: बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथीपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक प्रेमी युगल के शव गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ से लटके मिले। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। दोनों के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिससे यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
युवक 5 मई से था लापता:
युवक की पहचान जितेंद्र उर्फ भानु सिंह (28 वर्ष) और युवती की पहचान शिल्पा यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है। युवक के भाई रवि ने बताया कि जितेंद्र 5 मई की शाम करीब 7:30 बजे घर से निकला था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। रवि का कहना है कि लड़का-लड़की अयोध्या में मिले थे और लड़की पक्ष से पीछा छुड़ाने के लिए डेढ़ लाख रुपये भी दिए गए थे।
एक ही साड़ी से लगाई फांसी:
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों का प्रेम-प्रसंग लंबे समय से चल रहा था। समाज और परिजनों के विरोध के चलते दोनों ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर आम के बाग में पेड़ से लटके मिले।
गांव में मचा हड़कंप, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मसौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाया। इसके अलावा सफदरगंज, रामनगर और बदोसराय थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस कर रही जांच, परिवारों से हो रही पूछताछ:
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक दबाव का लग रहा है। सुसाइड नोट की भाषा और अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। पुलिस दोनों के परिवारों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के असल कारणों का पता चल सके।