गोरखपुर में मिट्टी लदे दो डम्परों की लापरवाही भारी पड़ी। घटना गोला इलाके की है । अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में डम्पर की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया और ट्रांसफार्मर गिर पड़ा। दोनों ड
.
सामान लेकर लौटते समय डम्पर की चपेट में आया व्यक्ति
पहला हादसा शाम को रामजानकी मार्ग पर झरकटा मोड़ के पास हुआ। 40 साल के दीपक प्रजापति गोरखपुर के निवासी हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने झरकटा आया था। शाम को वह अपने बेटे के साथ गोपालपुर चौराहे से कुछ सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह झरकटा मोड़ के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मिट्टी लदे डम्पर ने उसे कुचल दिया।
दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डम्पर को थाने ले आई।
साइकिल सवारों को बचाते हुए बिजली के खंभे से टकराया डम्पर
दूसरा हादसा सुबह करीब 7:30 बजे सेमरी गांव के पास गोला-हाटा मार्ग पर हुआ। मिट्टी से भरा एक डम्पर साइकिल सवारों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और हाईटेंशन लाइन वाले खंभे से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि खंभा टूट गया और उस पर लगा ट्रांसफार्मर उछलकर डम्पर पर जा गिरा। इससे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और डम्पर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को थाने भेजा।
एक ही व्यक्ति के हैं दोनों डम्पर
दरअसल, दोनों हादसे जिन डम्परों से हुए, वे एक ही व्यक्ति के बताए जा रहे हैं। दोनों वाहन क्षेत्र में मिट्टी खनन के काम में लगे थे। गोला थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों डम्परों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।