असगर नकी | सुलतानपुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुल्तानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 20 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन अपराधियों पर अब पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से मुसीद अहमद और समशाद उर्फ कव्वाल, कोतवाली नगर से सरताज उर्फ ब्वायलर, बल्दीराय थाना से बब्लू उर्फ सादाब अहमद शामिल हैं। चांदा थाना क्षेत्र से तीन भाई नफीस उर्फ सोनू, सद्दाम उर्फ अफजाल और एजाज की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
अखंडनगर थाना क्षेत्र से सुनील पांडेय उर्फ हरिगोबिंद पांडेय और राजेंद्र तिवारी उर्फ छोटू पंडित, मोतिगरपुर थाना से ओमप्रकाश निषाद और दिनेश कुमार मिश्रा शामिल हैं। करौदीकला थाना से संतोष मंगता, बंधुआकला थाना से अरबाज, नसीब उल्ला और दिलीप सोनकर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
लंभुआ थाना क्षेत्र से सूरज उर्फ साका और अनुराग पाल सिंह, दोस्तपुर थाना से चंचल उर्फ विनय मिश्रा और लवकुश मिश्रा तथा हलियापुर थाना से संत कुमार सिंह की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन सभी अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जाएगी।