अनुज कौशिक | जालौन38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जालौन में टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर।
जालौन में सोमवार को घने कोहरे के कारण एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। उरई कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास हाईवे पर गजराज ट्रेवल्स की टूरिस्ट बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए।
दुर्घटना उस समय हुई जब इंदौर से गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी बस घने कोहरे के कारण ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
घायल यात्रियों में जौनपुर के प्यारेलाल, बरी मतहन थाना सजेती के मुकेश कुशवाहा और जुगराजपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर के 30 वर्षीय रोहित शामिल हैं। प्यारेलाल की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंस्पेक्टर अजय ब्रम्हा तिवारी और हल्का इंचार्ज मूलचंद यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को बहाल कर जाम की स्थिति को सुलझाया।