अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा में खंडहर कोठरी में गर्दन कटा व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। मृतक भजपुरा निवासी 35 वर्षीय रईस अहमद मजदूरी किया करता था। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे स्थानीय व्यक्ति टहल रहे थे।
.
इस दौरान खंडहर कोठरी में व्यक्ति का गर्दन कटा शव पड़ा दिखाई दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार दोपहर 2:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।