रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर, बाराबंकी।कस्बा सुढ़ियामऊ स्थित शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक बंदर की कुत्ते के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के जिला सह संयोजक विनय वर्मा मौके पर पहुंचे और अपने निजी खर्च से पूरे विधि-विधान व सम्मान के साथ बंदर का अंतिम संस्कार कराया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिव मंदिर परिसर में कुत्ते के हमले से बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना से स्थानीय लोगों में शोक का माहौल देखने को मिला।सूचना मिलने पर बजरंग दल जिला सह संयोजक विनय वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर धार्मिक परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार संपन्न कराया। इस दौरान बजरंग दल के रोहित पंडित, अंकित राठौर, विवेक वर्मा, बृजेश कुमार, नीलू वर्मा सहित डॉक्टर संदीप पाल, रामज्यावन कश्यप, उदित रावत, सोनू कश्यप व उद्दन रावत मौजूद रहे।स्थानीय नागरिकों ने बजरंग दल की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए इसे जीव-जंतुओं के प्रति मानवीय और धार्मिक आस्था से जुड़ा कदम बताया।































