रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
गणतंत्र दिवस पर निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति से गूंज उठा विधानसभा क्षेत्र

रामनगर, बाराबंकी।गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी गौरीकांत दीक्षित के नेतृत्व में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देना रहा।तिरंगा यात्रा की शुरुआत अमोली कला से हुई, जो रामनगर–फतेहपुर मार्ग होते हुए सुढ़ियामऊ, कस्बा सूरतगंज, लोधेश्वर महादेवा सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करती हुई पुनः प्रारंभ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने पुष्पवर्षा कर तिरंगा यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।इस अवसर पर गौरीकांत दीक्षित ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति सम्मान, समर्पण और देशभक्ति की भावना को और सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान, अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है।तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों की सहभागिता रही। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्तिमय बन गया।इस दौरान दिव्य प्रकाश शुक्ला, रमेश शुक्ला, अनमोल मिश्रा, रोशन शुक्ला, सुमित, आशीष, मोहित सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे































