[ad_1]
देवीलाल गुप्ता | संतकबीर नगर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संतकबीरनगर में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए रविवार को पचपोखरी-गोरखपुर रूट पर नई बस सेवा शुरू की गई। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने खुद बस की स्टेरिंग संभालकर यात्रियों को रवाना किया।
नई बस सेवा से यात्री पचपोखरी से खलीलाबाद तक का सफर मात्र 21 रुपए में तय कर सकेंगे। इस सेवा का सबसे अधिक फायदा छात्रों, व्यापारियों और रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगा। विधायक तिवारी ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गोरखपुर और खलीलाबाद जाने के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। इसी दिशा में परिवहन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस सेवा की शुरुआत से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।
कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता देवेंद्र मिश्रा, छेदीलाल यादव, एआरएम बस्ती आयुष भटनागर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस सुविधा के लिए विधायक का आभार जताया और कहा कि इससे उनकी आवाजाही आसान होगी।
[ad_2]
Source link 
 
 
								 
															 
				































 
															 
															