Naradsamvad

[post-views]

PM Modi’s special letter to e-annadaata women team of Ghazipur | पीएम मोदी का गाजीपुर की ई-अन्नदाता महिला-टीम को खास पत्र: रक्षाबंधन पर राखी भेजने वाली 14 बहनों को पीएम ने दिया स्नेह भरा जवाब – Ghazipur News

[ad_1]

कृपा कृष्ण | गाजीपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गाजीपुर की ई-अन्नदाता महिला टीम की 14 सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष पत्र मिला है। इन बहनों ने रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री को राखी भेजी थी।

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि बहनों का स्नेह उन्हें राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करने की ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रंथों में भी यही संदेश है कि हम सब साथ चलें और एक-दूसरे की रक्षा करें।

ई-अन्नदाता टीम की सदस्यों में पूजा राय, नेहा यादव, प्रीति मिश्रा, भावना पांडे, ज्योति रावत, वैष्णवी द्विवेदी, मिथिलेश यादव, प्रिया श्रीवास्तव, वंदना, ज्योति राठौर, रोहिणी तिवारी, प्रिया राय, नीलम वर्मा और प्रियंका पांडे शामिल हैं।

टीम की सदस्यों ने बताया कि वे पिछले तीन-चार सालों से प्रधानमंत्री को राखी भेज रही हैं। एक साल को छोड़कर हर वर्ष उन्हें पीएमओ से जवाबी पत्र मिलता है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री को भी राखी भेजी थी।

महिला टीम ने राखी के साथ ई-अन्नदाता से जुड़े अपने कार्यों का विवरण भी भेजा था। प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत पत्र मिलने के बाद सभी सदस्य खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

[ad_2]

Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

175204
Total Visitors
error: Content is protected !!