Naradsamvad

[post-views]

रेलवे रोड पर मॉडल चौक का सपना अधूरा, व्यापारियों में रोष होगा आंदोलन

फर्रुखाबाद। चौक पर तीन साल पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत व्यापारियों की दुकानों को तोड़कर प्रशासन ने इसे मॉडल चौक के रूप में विकसित करने का भरोसा दिया था। लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद रेलवे रोड के सुंदरीकरण का काम अधूरा पड़ा है, जिससे व्यापारी वर्ग में भारी रोष है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने ऐलान किया है कि रेलवे रोड के निर्माण कार्य को शुरू न कराए जाने तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

फेडरेशन के प्रदेश मंत्री डॉ. अरविन्द गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण हटाते समय जिस सुंदरीकरण की बात कही गई थी, उसे चार साल बीत चुके हैं, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केवल ध्वस्तीकरण के लिए ही दुकानों को तोड़ा गया था? उनके अनुसार प्रशासन के पास अभी तक इस रोड की चौड़ाई का भी कोई स्पष्ट मानक नहीं है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों ने कई बार कलेक्ट्रेट में अपनी बात रखी लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि रेलवे रोड की जर्जर हालत से व्यापारी वर्ग बेहद परेशान है। उन्होंने चेतावनी दी कि संगठन पहले धरना देगा और जरूरत पड़ने पर आमरण अनशन तक आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिला महामंत्री विमलेश मिश्रा ने कहा कि रेलवे रोड को आदर्श सड़क बनाने के नाम पर प्रशासन ने केवल लापरवाही का उदाहरण पेश किया है, अब व्यापारी वर्ग आर-पार की लड़ाई के मूड में है। अब देखना होगा कि प्रशासन व्यापारियों की चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक मॉडल चौक का सपना पूरा हो पाता है।

इस दौरान वरिष्ठ महामंत्री अनुप गुप्ता, जिला प्रवक्ता लाखन सिंह , राजू भारद्वाज , मनोज दीक्षित , योगेश गुप्ता , दीपक गवरानी , रवि चौहान, संजीव वर्मा , संजय गुप्ता , अशोक यादव, शरद गुप्ता , अभिषेक वाजपई , पवन गुप्ता सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

169471
Total Visitors
error: Content is protected !!