[ad_1]
आगरा में सावन की हरियाली और तीज के उल्लास के बीच श्री सर्वतोभद्र जैन महिला मंडल, बल्केश्वर की ओर से 24 जुलाई को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमला नगर स्थित सेंट्रल बैंक रोड पर बीकानेर एक्सप्रेस इन रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। कार
.

श्री सर्वतोभद्र जैन महिला मंडल, बल्केश्वर ने मनाई तीज

कार्यक्रम में महिलाओं ने हरे पिरधान पहन किया इंजॉय
तीज के इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वृद्धजनों का सम्मान रहा, जिन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन की संयोजक बबीता जैन और खुशबू जैन रहीं। बबीता जैन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे समाज में एक जुटता बढ़ती है और अपनी संसकृति से जुड़े रहते हैं। कार्यक्रम में आरती जैन, नेहा जैन, सीमा जैन, अंशु जैन, सोनिका जैन, सारिका जैन, शिल्पी जैन, रेनू जैन समेत महिला मंडल की सभी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण, सामाजिक एकजुटता और परंपराओं को सहेजने के संदेश भी दिए गए।
[ad_2]
Source link































