फर्रुखाबाद – रविवार को कांग्रेस पार्टी के खेलकूद प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक ब्राह्मण धर्मशाला, नितगंज फर्रुखाबाद में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष तनयम मिश्रा ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जी ने किया।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव अर्चना राठौर मुख्य अतिथि रहीं। जिला कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर मनीष द्विवेदी, शहर कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर सलीम इत्तिहाद, प्रयागराज से विशेष अतिथि के रूप में सलमान इत्तिहाद भी मौजूद रहे।
अर्चना राठौर ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र एकजुट होकर पूरी तैयारी से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी को और मज़बूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के नेतृत्व में पूरी तरह सक्षम है और हर वर्ग, जाति और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है।
बैठक में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, अनिल मिश्रा, शिवाशीष तिवारी (एटा कोऑर्डिनेटर), युवा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पूर्व सचिव अमित मिश्रा, पूर्व शहर अध्यक्ष पुनीत शुक्ला, चन्द्रधर पाण्डेय, स्पर्श मिश्रा, हिलाल सिद्दीकी, राकेश सारस्वत, संयम मन्नाकिब, स्पर्श अग्रवाल, मोहन अग्रवाल , धनश्याम तिवारी, अनस खान, यासिर खान, अर्थव पाठक, देवाशीष तिवारी, सुधांशु द्विवेदी , पूर्व महामंत्री नितिन कुमार मिश्रा, नितिन वर्मा, विश्वास सारस्वत, सीमांशु द्विवेदी, रवि बाजपेई, मोहित गुप्ता, मन्नू वर्मा समेत भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।































