Naradsamvad

[post-views]

Time of 7 trains coming to Jhansi changed | झांसी आने वालीं 7 ट्रेनों का टाइम बदला: आज से 5 से 10 मिनट पहले छोड़ देंगी स्टेशन, पुराने समय पर पहुंचे तो छूट जाएगी ट्रेन – Jhansi News

[ad_1]

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन आने वालीं कई ट्रेनों के समय में रेलवे ने बदलाव किया है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ये ऐसा परिचालनिक कारणों के चलते किया है। अब कई ट्रेनें अपने समय से पहले स्टेशन छोड़ देंगी। ऐसे में ट्रेन प

.

इन ट्रेनों का बदला गया है समय

• ट्रेन नंबर 12108 सीतापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 16 जुलाई से रात 12.02 बजे पहुंचेगी और 12.07 बजे रवाना हो जाएगी।

• ट्रेन नंबर 12593 लखनऊ-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 20 जुलाई से रात 12.25 बजे आएगी और 12.30 बजे रवाना होगी।

• ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 15 जुलाई से सुबह 6.10 बजे आएगी और 6.20 पर रवाना हो जाएगी।

• ट्रेन नंबर 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 16 जुलाई से कानपुर सुबह 7.45 बजे आएगी और 7.50 बजे रवाना हो जाएगी।

• ट्रेन नंबर 12144 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 16 जुलाई से कानपुर स्टेशन पर सुबह 8.15 बजे आएगी और 8.20 बजे रवाना होगी।

• ट्रेन नंबर 11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 18 जुलाई से कानपुर स्टेशन पर सुबह 8.15 बजे आएगी और 8.20 बजे रवाना होगी।

• ट्रेन नंबर 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 16 जुलाई से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रात 11.05 बजे आएगी और 11.10 बजे रवाना होगी।

यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लगेगा फर्स्ट AC

मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन-मानिकपुर (12447/12448) के बीच चलने वाली उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे अलग से फर्स्ट AC कोच जोड़ने जा रहा है। इसको लेकर लंबे समय से मांग भी की जा रही है। इसको लेकर पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देकर बताया कि मानिकपुर से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 20,27 जुलाई व 3,10 और 17 अगस्त को फर्स्ट AC कोच जोड़ा जाएगा। वहीं, हजरत निजामुद्दीन-मणिपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में दिल्ली से 26,28 जुलाई, 9,16 और 25 अगस्त को फर्स्ट AC जोड़ा जाएगा।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

499239
Total Visitors
error: Content is protected !!