Naradsamvad

[post-views]

बच्चों ने कहा – हमें मिल रही है अच्छी देखभाल, हम हैं सुरक्षित

रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)

????सहयोग संस्था ने बाल गृह का किया निरीक्षण, बच्चों की व्यवस्थाएं पाई संतोषजनक

????सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद संस्था ने की पहल

शाहजहांपुर – समाजसेवी संस्था सहयोग संस्था के पदाधिकारी आज उस समय बाल गृह पहुंचे, जब सोशल मीडिया पर बच्चों पर अत्याचार से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो की गंभीरता को देखते हुए संस्था के संरक्षक एडवोकेट शाहनवाज खान और अनिल गुप्ता प्रधान के नेतृत्व में टीम ने बाल गृह पहुंचकर वहां रह रहे बच्चों से मुलाकात की और उनकी रहन-सहन की स्थिति की जानकारी ली।

बच्चों से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें वहां उचित भोजन, रहने की व्यवस्था, शिक्षा और खेल-कूद की सुविधाएं मिल रही हैं। बच्चों ने कहा कि वे यहाँ सुरक्षित महसूस करते हैं और उनका भविष्य संवारने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। कई बच्चों ने अपने सपनों को साझा करते हुए बताया कि वे बड़ी होकर अच्छी नौकरी करके अपने परिवार की सहायता करना चाहते हैं।

बाल गृह के प्रभारी निरीक्षक राम विनय ने बताया कि बच्चों की देखभाल और शिक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा निर्धारित हर दिशा-निर्देश का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की छोटी से छोटी आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाता है और उनके विकास के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं।

सहयोग संस्था के महासचिव विकास सक्सेना ने जानकारी दी कि संस्था भविष्य में बाल गृह के बच्चों के लिए भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, ताकि वे और बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो सकें। वहीं, कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे ने बच्चों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर हर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कमरे में पंखे और एसी सुचारू रूप से कार्यरत हैं, खेल मैदान की भी स्थिति अच्छी है, जिससे बच्चों के समग्र विकास की संभावनाएं मजबूत होती हैं।

निरीक्षण के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना है और उसमें दिख रही महिला को पहले ही बाल गृह से हटा दिया गया है। संस्था के पदाधिकारियों ने संपूर्ण व्यवस्था को देखकर संतोष जताया और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

193838
Total Visitors
error: Content is protected !!