Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

रामनगर पुलिस टीम ने एक किलो मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

नारद संवाद न्यूज़—के के शुक्ला/राघवेन्द्र मिश्रा

एक किलो मारफीन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है

रामनगर बाराबंकी। जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों में साहिल पुत्र महबूब निवासी रजनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, एवं तौसिफ पुत्र जैनुद्दीन निवासी सूरतगंज डाक खाना वाली गली थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को बिकनापुर मोड़, अमोली कलां के पास से गिरफ्तार किया गया।दोनों शातिर तस्करों के कब्जे से कुल 01 किलो 05 ग्राम अवैध मारफीन जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी की गई है।घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल UP 41 AE 8726 बरामद कर थाना रामनगर में मु0अ0सं0 136/2025 धारा 8/21सी/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस की पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मादक तस्करों के द्वारा बरामद मोटर साइकिल से जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं।
मादक तस्करों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक रामनगर अनिल पाण्डेय,वरिष्ठ उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव,उ0नि0 राम अवतार ,उ0नि0 उमेश यादव,हे0का0 दीपक कुमार सिंह, का0 सुनील चौहान, का0 मो0 साहिल ने सफलता हासिल की।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779486
Total Visitors
error: Content is protected !!