एडिटर के के शुक्ल,नारद संवाद न्यूज़
बाराबंकी।उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बाराबंकी स्थित जी.आई.सी. ग्राउण्ड में बाराबंकी पुलिस द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। इस क्रम में जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य जैसे- यातायात शाखा, साइबर शाखा, महिला मिशन शक्ति व वूमेन पावर लाइन 1090, फिल्ड यूनिट, फायर सर्विस, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 द्वारा अपने-अपने शाखाओं से संबंधित कार्यो एवं नए कानून के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बाराबंकी द्वारा पोस्टर, बुकलेट व बाराबंकी पुलिस के समस्त शाखाओं द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।