Naradsamvad

[post-views]

24 फरवरी से होगा तीन दिवसीय दिव्यांग निःशुल्क शिविर का आयोजन

फर्रुखाबाद – शहर में 3 दिवसिय नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन कल यानी 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है । शिविर में जयपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आएगी निशुल्क शिविर में जरूरतमंदों को कृत्रिम उपकरण भी उपलब्ध कराये जाएँगे । एसएन साध ट्रस्ट एवं डॉ. रजनी सरीन की देखरेख में तीन दिन तक शिविर का आयोजन होगा। प्रेसवार्ता में डॉ. रजनी सरीन ने कहा कि 24 फरवरी से 26 फरवरी तक शिविर लगाया जायेगा । ट्रस्ट के राकेश साध, चमकेश साध, अमर साध, उदयपाल, रोहित और छोटू गरीबों की सेवा में लगे हैं। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुबोध वर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखर सक्सेना, सुजीत, रोहित का विशेष सहयोग रहेगा।

डॉ. रजनी सरीन शिविर में दिव्यांगजन आधारकार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटोकापी लेकर आएं। जिन दिव्यांगों का चयन होगा, उन्हें कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त लोगों को कैलीपर, बैसाखी आदि उपकरण नि:शुल्क दिए जाएंगे।। इस कैम्प में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृतिम हाथ भी उपलब्ध होंगे |
कैम्प सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान डॉक्टर रजनी सरीन ने बताया केम्प में कम सुनने वाले को कान की मशीन दी जाएगी उसके लिए कान की जांच ( अडियोमैट्री टेस्ट) ओर आधार कार्ड लाना अवशयक होगा ।साथ ही अगला कैम्प 4 माह बाद फिर दोबारा लगाया जाएगा।

 

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

495064
Total Visitors
error: Content is protected !!