एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर के दल सराय ग्राम पंचायत की नहर के पास शिवकुमार के काम्पलेक्स में नकली सीमेंट बेचने का व्यापार किया जा रहा था।जिसकी सूचना राकेश ट्रेडर्स नें अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों को दिया तो इस पूरे मामले को अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों ने संज्ञान में लिया।अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने तहसील में तहरीर देकर दलसराय के पास स्थित परिसर की दुकान खुलवाने की गुहार लगाई थी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर जांच पड़ताल की तो शटर का ताला बंद मिला था।जिसपर सुरक्षा कर्मियों को शनिवार को तैनात कर दिया गया था।तीन दिनों के बाद तहसील प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में अल्ट्राटेक कम्पनी के कर्मचारियों के साथ काम्पलेक्स के मालिक को बुलाकर शटर का ताला तुड़वाया गया है।जब अधिकारियों ने जांच की तो दुकान के अंदर करीब 500 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट का माल बरामद हुआ है और एक तौलने वाला कांटा बाँट व कीप भी मौके पर मिला है। कंपनी के अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट बोरी का बैच कंपनी के बैच से मिलान किया जाएगा तब पता चलेगा कि सीमेंट माल असली है कि नकली।नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया जांच पड़ताल की गई है रिपोर्ट बनाकर एसडीएम साहब को भेज दी जाएगी कंपनी के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं पता चल जाएगा सीमेंट असली है या नकली।