राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(नारद संवाद एजेंसी)
रामनगर बाराबंकी। शनिवार को थाना रामनगर के परिसर में आयोजित थाना संपूर्ण समाधान दिवस नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में गजेंद्र सिंह ने करीब 18 समस्याएं नायब तहसीलदार से वार्ता कर बताया जिसमें नाले से संबंधित समस्या, राजस्व संबंधी समस्या, गन्ना पर्ची से संबंधित समस्या व कोर्ट से रिलेटेड मामला बताया जिसको सुनकर नायब तहसीलदार ने उनकी समस्याएं नोट कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया और बताया कुछ समस्याएं आपकी उपभोक्ता फोरम से दूर होगी। थाना समाधान दिवस में कस्बा रामनगर का स्टॉल, हल्का नंबर एक हल्का नंबर दो के स्टाल लगाए गए। जिसमें फरियादी अपनी समस्या लेकर थाना रामनगर पर पहुंचे। थाना समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित 6 शिकायती प्रार्थना पत्र नायब तहसीलदार को प्राप्त हुए जिसमें से राजस्व विभाग से संबंधित दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के लिए टीम बनाकर भेजी गई।
थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया थाना समाधान दिवस में कुल 6 प्रार्थना पत्र आए हुए हैं जिसमें दो का निस्तारण कर दिया गया है थाने पर शांति बरकरार है।थाना समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश,लेखपाल संतोष कुमार,महादेव चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, लेखपाल नूर मोहम्मद, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, लेखपाल वीर सिंह, विकास यादव सहित अधिकारी पुलिसकर्मी एवं फरियादी मौजूद रहे।