Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
प्रयागराज न्यूज़: महाकुंभ में कल्पवास कर गंगा स्नान करने आएगी एपल फोन के जनक स्टीब्स की पत्नी… Chandauli police arrested one person with Chinese Manjha | चंदौली पुलिस ने चायनीज मांझा के साथ एक को दबोचा: दो गत्तों से 130 लच्छी चायनिज मांझा बरामद – Chandauli News The prince of Jaunpur built the statue of Ram Mandir | जौनपुर के राजकुमार ने बनाया राम मंदिर का स्टेच्यू: महाकुंभ को लेकर अखाड़ा समिति को भेंट किया, 6 फीट की है ऊंचाई – Jaunpur News BJP Lucknow Metropolitan President Election ramapati ram tripathi | भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष चुनाव: शुक्रवार को शुरू होंगे नामांकन, योग्यता और उम्र की नई शर्तें बनी चर्चा का विषय; पर्यवेक्षक रमापति त्रिपाठी रहेंगे मौजूद – Lucknow News परमार्थ संस्थान ने 600 जरुरतमंदो को किये कम्बल वितरित बडनपुर हाट बाजार की दो लाख साठ हजार रुपए की लगी खुली बोली
[post-views]

Moradabad: Baby Yadav Was Strangled To Death, Dogs Ate Part Below Waist, One Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


Moradabad: Baby Yadav was strangled to death, dogs ate part below waist, one accused arrested

बेबी यादव
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुरादाबाद में ट्रांसपोर्टर के बेटे बेबी यादव की गला घोंटकर हत्या की गई थी। बुधवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। बेबी पर किसी भारी हथियार से भी हमला किया गया था। पुलिस ने नामजद हत्यारोपी राकेश राणा को हिरासत में ले लिया। कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिंहमन हजारी निवासी गोपाल यादव मझोला के मंडी समिति में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं।

Trending Videos

तीन दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे उनका तीसरे नंबर का बेटा बेबी यादव मंडी समिति जाने की बात कहकर घर से निकाला था लेकिन वह मंडी समिति नहीं पहुंचा। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार को मोहल्ले में रहने वाले राकेश राणा ने कुछ लोगों से बताया कि बेबी की लाश पाकबड़ा में सोर्सिग हब के पीछे झाड़ियों में पड़ी है।

परिजन उसे पकड़कर मौके पर ले गए। उसने परिजनों को बेबी की लाश दिखाई और मौके से भाग गया। कटघर थाने में पुलिस ने राकेश राणा और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस ने बेबी के शव का पोस्टमार्टम कराया। शाम को आई रिपोर्ट में पता चला कि बेबी की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

बेबी के शरीर का कमर का नीचे का हिस्सा कुत्ते खा गए थे। पुलिस ने आरोपी राकेश राणा को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी कुमार रण विजयसिंह ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

बाईपास किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पाकबड़ा दलपतपुर बाईपास पर नानकबाड़ी गांव के पास बुधवार को एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात यहां एक ट्रक खड़ा था।

ट्रक के यहां से जाने के बाद पता चला कि यहां किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। युवक के सिर में चोट लगी है। माना जा रहा है कि युवक किसी वाहन की चपेट में आया है। पुलिस ने युवक के बारे में आस पास के गांव में जानकारी कर शिनाख्त करने का प्रयास किया है।  

लेखपाल को कुचलने वाले डंपर चालक पर केस

मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में बाइक सवार लेखपाल को कुचलने वाले डंपर चालक पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस हादसे में लेखपाल की मौत हो गई थी। बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह (52) चकबंदी विभाग में लेखपाल थे। उनकी तैनाती मुरादाबाद सदर तहसील में थी। प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ कांठ में रहते थे।

सोमवार की सुबह प्रेम सिंह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर कांवड़ पथ पर डंपर ने प्रेम सिंह की बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें प्रेम सिंह की मौत हो गई थी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि प्रेम सिंह के भाई जगवीर सिंह की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1016140
Total Visitors
error: Content is protected !!