{“_id”:”6727ac53016a8a3be0035aa9″,”slug”:”bike-riding-salesman-dies-due-to-collision-with-truck-2024-11-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सेल्समैन की मौत, बहनों के इकलौते भाई की मौत से परिवार में छाया मातम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक तीन बहनों के इकलौते भाई और एक बच्चे के पिता थे। तीनों बहनें 3 नवंबर को भाई दूज मनाने के लिए घर पर आई हुई हैं। हादसे की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में धनीपुर एयरपोर्ट के सामने ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सेल्समैन की विनय कुमार की मौत हो गई। विनय तीन बहनों का इकलौता भाई था। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।
हादसा गांधी पार्क क्षेत्र में 2 नवंबर रात करीब नौ बजे हुआ। विनय कुमार गांव नगला पूसा का रहने वाले थे और एक निजी कंपनी में सेल्समैन थे। हादसे के वक्त वह बाइक से अपने गांव जा रहे थे। ट्रक की टक्कर लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वह तीन बहनों के इकलौते भाई और एक बच्चे के पिता थे। तीनों बहनें 3 नवंबर को भाई दूज मनाने के लिए घर पर आई हुई हैं। हादसे की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी गांधीपार्क शिव प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।