राघवेन्द्र मिश्रा/कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी। गुरुवार को देवा मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में दूसरे दिन पहलवानों ने एक दूसरे को हराने के लिये खूब जोर आजमाइश की। गुरुवार को पहली कुश्ती बबलू पहलवान फतेहपुर और संजय फरुखाबाद के बीच हुई जिसमें बबलू पहलवान ने जीत हासिल की, इसके बाद ओमबीर कानपुर और अदनान केसरई के मध्य हुई जिसमें ओमबीर विजयी रहे। इसके बाद ओमप्रकाश ग्वालियर और रामबली गोरखपुर के मध्य हुई जिसमें रामबली ने फतेह हासिल की। इसके बाद अमित यादव देवा और गणेश पहलवान सफदरगंज के बीच हुई कुश्ती में अमित विजयी हुए, राजा कुरैसी करियर शरीफ और रॉकी दिल्ली के बीच मुकाबला रोमांचक रहा जिसमें राजा कुरैसी ने फतेह हासिल की। इसके बाद काली घटा पहलवान और मनसबदार के बीच हुई कुश्ती में मनसबदार विजयी रहे। साबिर पहलवान और वाजिद के बीच मुकाबले में साबिर पहलवान ने जीत हासिल की। वहीं महिला पहलवान मुस्कान कन्नौज और निर्जला पहलवान हरियाणा के बीच हुए मुकाबले में निर्जला पहलवान हरियाणा ने फतेह हासिल की। आखड़े में पहलवानों की कुश्तियों को देखने के लिये काफ़ी भीड़ रही।