Naradsamvad

देवा मेला में अवधी लोकनृत्य से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

 

राघवेन्द्र मिश्रा/कृष्ण कुमार शुक्ल

बाराबंकी। देवा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को पंख एक पहल फाउंडेशन की निदेशक निधि श्रीवास्तव की टीम ने उपशास्त्रीय नृत्य एवं अवध के लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की। इसके बाद, हे गजवदन वक्रतुंड महाकाय गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद, अलबेला सजन आयो री मोरा अतिमन सुख पायो री गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी इसके बाद रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे, सैंया मिले लरकईया, और छोटे से नन्हे से हमका मिले बालम, होली खेले रधुवीरा अवध में आदि मनमोहक गीतों की प्रस्तुतियों पर दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाते रहे

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

631217
Total Visitors
error: Content is protected !!