राघवेन्द्र मिश्रा /कृष्ण कुमार शुक्ल(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
बाराबंकी। जिलाधिकारी बाराबंकी, सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी, सत्येंद्र कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आदि सहित संचारी रोगों के विषय में अब तक के रिपोर्ट हुए केसेज और उनके इलाज के सम्बंध अपनाए जा रहे इलाज व रोकथाम के माइक्रोप्लान की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार सहित संचारी रोगों की रोकथाम के व्यापक प्रयास किये जायें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के हॉटस्पॉट ब्लॉक निन्दूरा और फतेहपुर में विशेष ध्यान दिया जाए। जिले में जहाँ भी डेंगू के केसेज नजर आए वहाँ एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए जिससे डेंगू मलेरिया आदि संचारी रोगों के पनपने को रोका जा सके। जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी प्रभारी डेंगू मलेरिया आदि केसेज की नियमित जांच करें और जहाँ पर केसेज निकल रहे है उन इलाकों में बैठके करके लोगों को जागरूक करें, बच्चों सहित सभी को सचेत करे कि नंगे पैर झाड़ियों में व कीचड़ वाले स्थानों में न जाये इससे भी बैक्टीरिया जनित रोग पनप सकते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिये 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले दस्तक अभियान को सुचारू रूप से चलाया जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों को निर्देशित करें कि स्कूल आने वाले बच्चों और अभिभावकों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करें। यदि किसी बच्चे या उसके परिवार में डेंगू , मलेरिया आदि केसेज जनकारी मिले तो सम्बंधित आशा और एएनएम को इसकी सूचना दे जिससे स्वास्थ्य विभाग उन स्थानों पर टीम भेजकर जांच व इलाज मुहैया करा सके। ग्राम पंचायत स्तर पर भी सचिव और प्रधान बैठक कर लोंगो को जागरूक करें। इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी, एएनएम सेंटर और आयुषमान आरोग्य मंदिर आदि में जरूरी दवाओं व उपकरणों की खरीद के लिये सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, सभी एडिशनल सीएमओ व डिप्टी सीएमओ, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, जिला डीपीएमयू इकाई के आदि के अधिकारीगण, सभी सीएचसी अधीक्षक, बीपीएमयू इकाई, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।