Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

असत्य पर सत्य की हुई की जीत लोधेश्वर महादेवा में रावण के पुतले का हुआ दहन

राघवेन्द्र मिश्रा/कृष्ण कुमार शुक्ल(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
महादेवा बाराबंकी।सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में चल रही 10 दिवसीय रामलीला में आज रावण वध दशहरे की रोचक लीलाएं रामलीला मैदान में नवयुवक रामलीला समिति के कलाकारों के द्वारा दिखाई गई।दशहरा के मौके पर अहिरावण और रावण वध की लीला का मंचन किया गया। मेघनाद की मृत्यु के बाद रावण असहाय महसूस करता है और पाताल के राजा अहिरावण को युद्ध करने के लिए भेजता है। अहिरावण मायावी शक्ति से श्रीराम और लक्ष्मण का अपहरण कर पाताल में ले आता है। हनुमान जी अहिरावण का वध करके श्रीराम और लक्ष्मण को बंधन मुक्त कर ले आते हैं। इस पर रावण स्वयं युद्ध की कमान संभालता है। श्रीराम व रावण में भयंकर युद्ध होता है। जब रावण मरता नही है तो श्रीराम विभीषण से वजह पूछते हैं। इस पर विभीषण रावण की नाभि में अमृत होने और वहां तीर मारने को कहते है।

इसके बाद श्रीराम के हाथों रावण का वध हो जाता है। रावण का वध होते ही मेला मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठता है। बुराई के प्रतीक रावण रुपी पुतले का दहन किया जाता है।इस अवसर पर लोधौरा प्रधान अजय तिवारी,भगवती प्रसाद यादव, जिला कार्य समित सदस्य अनिल अवस्थी महेश तिवारी, अयोध्या प्रसाद अवस्थी शीतला सिह रूद्र प्रसाद त्रिपाठी पवन शर्मा जगदीश कुमार शुक्ला बृजेश कुमार शुक्ला भोलानाथ सिंह चंद्रेश द्विवेदी पुष्पेंद्र सिंह संदीप शुक्ला रिंकू द्विवेदी जीतेंद्र द्विवेदी लवकुश मिश्रा रिंकू वर्मा आदि सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था में सुभाष चंद्र यादव, प्रमोद कुमार यादव,महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी , एसआई रविंद्र कुमार सिंह, राज कुमार सिंह,देवेंद्र कुमार सिंह, अरुण, राजेश सैनी आदि सुरक्षा कर्मियों के साथ मेले की सुरक्षा में मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1778724
Total Visitors
error: Content is protected !!