कृष्ण कुमार शुक्ल -नारद संवाद न्यूज़ एजेन्सी
रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत गणेशपुर में आज की रात श्री रामलीला कमेटी के द्वारा श्री राम भरत मिलाप का सुंदर स्टेज डेकोरेट कर भव्य कार्यक्रम किया गया। सुंदर स्टेज पर राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न विश्वामित्र हनुमान की श्री रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों व पुलिस कर्मियों ने आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया।जिसमें क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे। स्टेज पर जैसे ही श्री रामचंद्र जी पहुंचे भरत दौड़कर श्री रामचंद्र जी के चरणों में झुक गए। स्टेज के पास मौजूद दर्शकों ने जय श्री राम जय श्री राम के जोरदारजय घोष के साथ नारे लगाए।साथ ही सुंदर आतिशबाजी की गई।श्री रामचंद्र जी पत्नी सीता व अनुज लक्ष्मण जी के साथ चौदह वर्षों का वनवास पूरा कर अयोध्या वापस आ रहे थे तो रास्ते में भरत शत्रुघ्न ऋषि विश्वामित्र जी के साथ राम भरत का मिलाप हुआ। भरत ने भी प्रतिज्ञा ली हुई थी की श्री रामचंद्र जी के वनवास के 14 वर्ष पूरे हो जाने पर एक दिन भी अयोध्या आने में उन्होंने विलंब किया तो मैं जलती हुई चिता पर लेट जाऊंगा। श्री रामचंद्र जी के प्रिय भाई भरत श्री राम की खड़ाऊ लेकर राज सिंहासन पर रखकर 14 वर्ष व्यतीत किया। भरत मिलाप की सुरक्षा व्यवस्था में रामनगर क्षेत्राअधिकारी सौरभ कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी दीवान देवेंद्र कुमार सिंह आरक्षी पुनीत कुशवाहा प्रमोद कुमार गुप्ता सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे लोगों की सुरक्षा में एसडीएम के आदेश के अनुसार एक पीएसी पुलिस बटालियन भी मौजूद रही। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अवस्थी चंद्र प्रकाश मिश्रा सतीश चंद्र अग्रवाल रमेश चंद्र गुप्ता रामचंद्र गुप्ता राजकुमार निगम शिवराम गुप्ता राम प्रकाश राठौड़ अवधेश शुक्ला राम शंकर मिश्रा ननकऊ मिश्रा डायरेक्टर जितेंद्र नाथ मिश्रा शिवा पांडे अनूप पांडे विनोद सोनी अंकुर मिश्रा मोहित अवस्थी संदीप अवस्थी विरधी जैन गौरव अवस्थी अमित गुप्ता दिलीप नाग सहित हजारों लोग भरत मिलाप के कार्यक्रम में मौजूद रहकर पुण्य लाभ अर्जित किया।