Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

डीएम साहब जरा मनरेगा पर भी दे दीजिए ध्यान-महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी का खेला घमासान,-ग्राम पंचायत मगौआ और सलेमपुर में लगाई जा रही फ़र्ज़ी हाजिरी…..

समाचार प्रकाशित होने के बाबजूद-हैदरगढ़ और बनीकोडर ब्लॉक में महिलाओं की लगाई गई फ़र्ज़ी हाजिरी

सिद्धौर,बनीकोडर, हैदरगढ़ सहित सिरौली गौसपुर में मनरेगा हाजिरी में बड़ा गोलमाल/NMMS पोर्टल में भारी सेंधमारी

राघवेन्द्र मिश्रा(नारद संवाद न्यूज एजेंसी)
बाराबंकी।जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) में फर्जीबाड़ा बंद होने का नाम नही ले रहा है,जीरो टॉलरेंस की बात कह कर अधिकारी भ्रष्टाचार को आगे ले जा रहे हैं अरे भई इतना पावर की भ्रस्टाचार में संलिप्त अधिकारियों की मिली भगत से बारिश में भी मनरेगा में काम कराया जाता हैं यहां बरसात के मौसम में आम आदमी घर से बाहर निकलने में कतराता हैं तो वहीं ब्लॉक के बड़े पंचायत साहब के संरक्षण में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई जा रही है

 

28 सितंबर को पूरे दिन बारिश होने के बाबजूद भी जिले की कई ब्लॉकों में धड़ल्ले से महिला लेबरों की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाने का कार्य किया गया है। हैदरगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मगौआ में 3 मास्टर रोल पर 19 लेवरों ने काम किया जिसमें महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई जा रही है जो कि NMMS पोर्टल पर अपलोड फोटो में देखा जा सकता है। ग्राम पंचायत मगौआ में मास्टर रोल 4541 में 9 लेवरों की हाजिरी लगाई है जिसमे 1 महिला लेवर की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई है।मस्टररोल 4542 में टोटल 6 लेवरों की उपस्थिति दिखाई गई है जिसमे 4 महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई है,जबकि मास्टर रोल 4542 में फोटो 4541 वाला ही अपलोड किया गया है। फिर से सेम फोटो लगाकर मास्टर रोल 4547 में 4 लेबरों की उपस्थिति दिखाकर 1 महिला लेवर की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाने का कार्य किया है। इतना ही नही ब्लॉक बनीकोडर की ग्राम पंचायत सलेमपुर में एक ही फोटो को कई अलग अलग तरीके से अपलोड कर 5 मास्टर रोलों पर 45 लोबरों की हाजिरी लगाई गई हैं। जबकि काम करने केवल 5 ही लेवर गए थे लेकिन फिर भी साहब के संरक्षण में मेट आशा यादव और पंचायत मित्र द्वारा मनरेगा में सेंधमारी की जा रही है ग्राम पंचायत सलेमपुर में मास्टर रोल 5414 में लेवर 10 दिखाए गए लेकिन फोटो में 5 ही लेवर दिख रहे हैं जिसमे सभी लेवर पुरूष हैं लेकिन NMMS पोर्टल पर जो हाजिरी लगाई लागई है उनमें 10 लेवर में 2 महिला लेबरों की भी हाजिरी लगाई गई है।फिलहाल न तो फोटो में महिला लेबर दिखाई दे रही है और ना ही पूरे 10 लेवर यहाँ दिखाई दे रहे हैं,

 

हैदरगढ़ और बनीकोडर ब्लॉक में एक ही फोटो को कई बार अपलोड कर पंचायत बीडीओ/पंचायत सचिव और एडीओ पंचायत,/महिला मेट और पंचायत मित्र के सरंक्षण में और प्रधान की मिली भगत से यह फ़र्ज़ी हाजिरी लगाने का सिलसिला बंद होने का नाम ही नही ले रहा है। जिले में पूरे दिन बारिस होने के बाबजूद भी ब्लॉक बनीकोडर की 11 ग्राम पंचायतों में 17 कार्यों के लिए 59 मास्टर रोल बनाये जिनमे 483 लेवरों ने काम किया है,तो वहीं मनरेगा हाजिरी में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और अपना हिस्सा बरसात में भी बराबर करने वाली ब्लॉक हैदरगढ़ में भी 12 ग्राम पंचायतों में 25 मास्टर रोलों पर 161 लेवरों ने काम किया। फिलहाल इन दिनों जिलाधिकारी की कार्यशैली पर जनता सवाल उठा रही हैं कि डीएम की इतनी सख्ती के बाबजूद अधिकारियों के मुंह लगी काली कमाई कैसे छुड़ाई जा सके। पढ़ते रहिए नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी। हर दिन पढ़ाएंगे आप को हर नई ग्राम पंचायत का भ्रस्टाचार, तो दीजिये हमारा साथ और शेयर करिये पोस्ट को।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779125
Total Visitors
error: Content is protected !!