कृष्ण कुमार शुक्ल (एडिटर)
रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत गणेशपुर में बना एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लाखों रुपए की लागत से बनाए गए कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में ग्रामीण अभी तक ठोस कूड़ा नहीं डाल सके हैं।1 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों ने कूड़ा अपशिष्ट केंद्र का ताला भी नहीं खोला हैं। जिससे गणेशपुर के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। गणेशपुर निवासी भोलानाथ रावत का कहना है की करीब एक वर्ष बीतने को है
लेकिन अभी तक संबंधित ग्राम प्रधान व अधिकारियों के द्वारा ठोस कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का ताला भी नहीं खोला गया है अगर इसका ताला खोल दिया जाए तो ग्रामीण स्वयं जाकर इसमें अपने घर का कूड़ा डाल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत की अभियान की महत्वाकांक्षी योजना को ग्राम प्रधान पानी फेर रहे हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला ने बताया मंगलवार को ठोस कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का ताला खुलवाया जाएगा।