Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

पत्नी को ट्रेन के हवाले कर खुद के रचे गये जाल मे फंसा पति, पुलिस ने किया खुलासा

 

मसौली बाराबंकी। पत्नी को ट्रेन के हवाले कर खुद को बचने के लिए रचे गये जाल मे पति स्वयंफस गया।मसौली पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम अमदहा के निकट रेलवे लाइन पर मिली 25 वर्षीय अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर पति को जेल भेज दिया है।बताते चले कि गत 20 अगस्त की रात्रि को करीब 11 बजे मसौली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अमदहा के निकट रेलवे लाइन पर एक 25 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी है सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव के शीनख्त की भरपुर कोशिश की परन्तु शिनाख्त न होने पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मसौली पुलिस ने गुरुवार को शव की शिनाख्त संगीता पुत्री नेक राम रावत निवासिनी दक्षिण टोला, बंकी थाना कोतवाली नगर के रूप में की।मृतका के परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी पर जांच मे जुटी मसौली पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही सफल अनावरण करते हुए मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से हत्याभियुक्त पति अजय कुमार रावत पुत्र चन्द्र शेखर निवासी बिछलका थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को भयारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशांदेही पर मृतका के वस्त्र, चप्पल, लाकेट बरामद किया गया।मृतका संगीता का विवाह करीब 2 वर्ष पूर्व अजय कुमार रावत उपरोक्त के साथ हुआ था। मृतका संगीता के मन्दबुद्धि होने एवं घर के कार्य सही ढंग से न करने को लेकर अभियुक्त/पति अजय, असन्तुष्ट रहता था तथा उससे पीछा छुड़ाने के फिराक में था। मृतका रक्षाबन्धन के पहले अपने मायके थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दक्षिण टोला, बंकी आई थी। 20 अगस्त को मृतका का पति अजय कुमार रावत उसको विदा कराकर ले गया तथा समय करीब 10 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत भयारा रेलवे क्रासिंग के पास आती हुई ट्रेन के सामने धक्का दे दिया, जिससे सर में चोट आने से उसकी मृत्यु हो गई थी। तत्पश्चात अजय कुमार उपरोक्त वहां से चला गया था तथा घटना को छिपाने के लिए अजय कुमार रावत उपरोक्त द्वारा अपनी ससुराल में बताया गया कि वह बाराबंकी से प्राइवेट चार पहिया वाहन से रामनगर जाने के लिए बैठा था, जिसमें पहले से चालक सहित दो लोग मौजूद थे, जिन्होंने उसे (अजय को) मसौली के पास गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया था एवं संगीता को लेकर रामनगर की तरफ भाग गये थे तथा ससुरालीजन को गुमराह करने के लिए मृतका संगीता को उन्हीं लोगों के साथ खोजने में लगा रहा।प्भरी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह उपनिरीक्षक राकेश कुमार हे0का0 पप्पू कुमार, अंकित सचान आरक्षी चालक नौमीनाथ, हो0 गा0 रामसरन ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779155
Total Visitors
error: Content is protected !!