रामनगर बाराबंकी। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा के धाम में रविवार की रात एक श्रद्धालु अभरण सरोवर में नहाने आया और उसी में डूबने लगा यह दृश्य देखकर पीएसी के जवानों ने मोटर वोट से छलांग लगाकर डूब रहे युवक को सरोवर के बाहर निकाला।पीएसी के जवानों ने बताया युवक नशे की हालत में था जो अभरण कुंड को पार करते समय बीच में ही डूबने लगा जिसे बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा रेस्क्यू कर हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सरोवर में डूब रहे युवक की पहचान गिल्ले पुत्र बजरंगी उम्र 32 निवासी ग्राम भरसवां थाना रामनगर के रूप में हुई है।