Naradsamvad

11हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर युवक की मौत

 

 

रिपोर्ट/शिवम मिश्रा नारद संवाद

सूरतगंज बाराबंकी।तहसील रामनगर अंतर्गत गुरुवार को बिजली विभाग की लापरवाही से 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके के ग्राम बतनेरा में प्राथमिक विद्यालय के पास खेत में धान की रोपाई करके वापस आते समय कटीले तार को छूने से करंट लग गया। परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि सूचना के बावजूद बिजली विभाग ने बिजली के टूटे तारों को नहीं हटाया जिसके चलते तार की चपेट में आने से आज युवक की जान चली गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से बिजली की केबल टूट कर गिरी थी। इसकी सूचना लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी दिया था। विभाग के लोगों ने लाइन तो कट कर दिया लेकिन टूट कर गिरे तार को हटाने की कवायद नहीं की गई। जिससे खेत पर गए अंकित यादव की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन विनोद से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि तार टूटने की जानकारी किसी ने नही दिया था। अगर जानकारी मिली होती तो तुरन्त तार को हटाया जाता।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

431801
Total Visitors
error: Content is protected !!