Naradsamvad

[post-views]

संजय सेतु के पास लावारिश बाइक पर कॉस्मेटिक सामान बरामद ,युवक लापता अनहोनी की आशंका

 

 

रामनगर बाराबंकी।जनपद गोंडा के देवस्थान बटौरा बाबा में दुकान लगाने को बता कर घर से निकले व्यक्ति की बाइक टीसर्ट हाफ चढ्ढा व दुकान का सामान संजय सेतु के निकट पुलिस को बरामद हुआ है। जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की जानकारी मुताबिक थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम लोधौरा निवासी नीरज वर्मा पुत्र रमेश वर्मा की महादेवा में कॉस्मेटिक की दुकान है। आज सुबह मंगलवार को जनपद गोंडा के बटौरा बाबा के स्थान पर दुकान लगाने के लिए कॉस्मेटिक का सामान लेकर गया था। देर शाम एक लावारिस Up 41 AL 9327

सुपर बाइक पर रखे कपड़े और दुकान का सामान संजय सेतु के निकट होने की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने खोजबीन की तब परिजनों ने बाइक व सामान की पहचान करते हुए। युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1945102
Total Visitors
error: Content is protected !!